WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसी भी रिसोर्स फाइल को डाउनलोड कैंसे करें नीचे वीडियो को देखिये 👇👇

sundermarkam

SUNDER MARKAM
Staff member
Airtel 5G Free Internet Kaise Chalaye ? अगर आप Airtel Prepaid SIM के ग्राहक हैं और आप Airtel 5G Free Unlimited Internet चलाना चाहते हैं तो , आज के इस जानकारी पर हम बताने वाले हैं , कि आप Free Unlimited Internet Kaise चला सकते बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के । पूरी कम्पलीट जानकारी जानने के लिये नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये जिसकी मदद से आप Free Internet का लाभ उठा सकते हैं ।
c3e1583a07_airtel-free-internet.png

Free Unlimited Internet के लिये आवश्यक जरूरतें चीजें

Airtel Prepaid SIM पर Free Unlimited Internet का लाभ पाने के लिये आपके पास नीचे बताई गई सभी जरूरतों का होना जरूरी है ।
1. आपके पास 5G मोबाइल डिवाइस होनी चाहिये ।
2. आपके एरिया में Airtel 5G नेटवर्क टावर का होना आवश्यक है ।

यदि आपके पास यह दो जरूरतें चीज कम्पलीट है , तो आप Airtel 5G Free Unlimited Internet का मजा ले सकते हैं , बस आप नीचे दी गई जानकारी को फॉलो कीजिये ।

Download Airtel Thanks App

Airtel Prepaid SIM पर 5G Unlimited Data Plan को एक्टिवेट करने के लिये सबसे पहले आपको प्लेस्टोर से Airtel Thanks App को डाऊनलोड करना होगा । यह आपको प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जायेगा । यदि आप Airtel Thanks App को यहाँ से डाऊनलोड करना चाहते हैं तो आप यहाँ पर क्लिक करें 👉 Download Airtel Thanks App.

Airtel Unlimited 5Data Plan को एक्टिवेट करें

Airtel 5G Free Unlimited Data Plan को एक्टिवेट करने के लिये आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कीजिये ।
1. प्लेस्टोर से एयरटेल थैंक्स एप्प को डाऊनलोड करने के बाद आप इस एप्प को ओपन करें ।
2. अब आप यहाँ पर अपना एयरटेल मोबाइल दर्ज करें और नीचे दी गई बटन Send OTP के बटन पर क्लिक करें ।
3. उसके बाद आपके मोबाइल नम्बर 4 डिजिट्स का ओटीपी भेजा जायेगा तो उस ओटीपी को यहाँ पर दर्ज करें ।
4. इसके बाद एयरटेल थैंक्स एप्प आपके मोबाइल डिवाइस पर कुछ परमिशन माँगेगा तो आप उन सभी परमिशन को Allow करके परमिशन दे दीजिये ।
5. अब आपके सामने एयरटेल थैंक्स एप्प पर आपके एयरटेल मोबाइल नम्बर की पूरी डैशबोर्ड दिखाई देगी और यहीं से आपको अपने Free Unlimited Plan को एक्टिवेट करना होगा ।
6. प्लान को एक्टिवेट करने के लिये आप डैशबोर्ड पर हल्का सा स्क्रोल करके थोड़ा नीचे आयेंगे तो यहाँ पर आपको Claim Unlimited 5G Data का ऑप्शन मिलेगा , तो आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है ।
7. अब आप यहाँ देख सकते हैं , आपको 5G Unlimited Data Free में दिया जा रहा है , तो आप प्लान को एक्टिवेट करने के लिये नीचे दी गई बटन CLAIM NOW के ऊपर क्लिक करें ।

screenshot%201.jpg

8. जैसे ही आप CLAIM NOW के ऑप्शन पर क्लिक करेंगें तो आपका Airtel 5G Unlimited Data Plan Activate हो जायेगा और आपको मैसेज के माध्यम से जानकारी आपके मोबाइल नम्बर पर भेज दी जायेगी ।

तो इस तरह से आप Free Unlimited 5G Data का लाभ एयरटेल प्रीपेड सिम पर उठा सकते हैं ।

मोबाइल डिवाइस को 5G मोड पर सेटअप करें

इस प्लान को 5G स्पीड में निरन्तर जारी रखने के लिये पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस को 5G मोड पर करना होगा , तभी आपको मिला हुआ डेटा काम करेगा ।
1. अपने 5G मोबाइल डिवाइस को 5G नेटवर्क पर सेटअप करने के लिये पहले आप अपने फोन के सेटिंग्स पर जायें ।
2. अब आप SIM Cards & Mobile Networks के ऑप्शन पर क्लिक करें । ( आपके मोबाइल फोन पर इसकी जगज कुछ और भी लिखा हो सकता है बाकी सेटिंग्स आपको सेम तरीके से ही करना होगा । )
3. यहाँ पर आपने जिस सिम स्लॉट पर एयरटेल सिम कार्ड को लगाया है , उसे सेलेक्ट करें ।
4. अब आप यहाँ पर Preferred Network Type के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
5. उसके बाद आप ✔️ Prefer 5G को सिलेक्ट करें ।

screenshot%202.png


इतना सब सेटिंग्स करते ही आपका मोबाइल डिवाइस 5G नेटवर्क मोड पर एक्टिवेट हो जायेगा ।

महत्वपूर्ण जानकारी

1. यदि आपका मोबाइल डिवाइस 2G , 3G और 4G है , तो डेटा प्लान आपके मोबाइल फोन पर काम नहीं करेगी ।
2. अगर आपका मोबाइल डिवाइस 2G , 3G या 4G है , तो आप इस ट्रिक को आजमा कर अपना समय बर्बाद न करें ।
3. आपके एरिया में 5G Airtel नेटवर्क होगा तभी आप इसका फायदा ले सकते हैं ।
4. यह डेटा प्लान केवल 5G मोबाइल डिवाइस पर ही काम करता है ।

उम्मीद है कि हमारी द्वारा बताई गई जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी , यदि आपको अभी कोई जानकारी समझ में नहीं आया हो और आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।

Article Source From Hindi Sahayata
 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Back
Top